विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने राहुल गांधी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

भिवंडी। संसद में नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी द्वारा हिंदूओ को लेकर दिये गये बयान को लेकर जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।  भिवंडी के स्व.आनंद दिघे चौक पर विश्व हिंदी परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में संगठन से जुड़े लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दरमियान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी को पूरे देश के हिंदूओ से माफी मांगनी चाहिए‌। इसके साथ साथ राष्ट्रपति से मांग की राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द होनी चाहिए। उन्होंने हाथो में मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं। अगर हिंदू हिंसक होता है। तो अयोध्या में कार सेंवकों पर गोलिया चलाने वाली सपा अयोध्या से नहीं जीतली। हिंदूओ को हिंसक कहने वाले राहुल गांधी होश में आओ और संत समाज को हिंसक कहने वाले राहुल गांधी होश में आओ। लिखे पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। हिंदू समाज बंधुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचने के कारण विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उनकी तस्वीर के ऊपर चप्पलों से मारते हुए नारेबाजी की और राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए शहर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कुंभार को निवेदन दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट