अपराध शाखा की पुलिस ने तांबा चोर गिरोह के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार

200 किलो‌ तांबा जब्त। कई घटनाओं का किया खुलासा


भिवंडी। भिवंडी तालुका सहित आसपास क्षेत्र के शाहपुर, कसारा,वाशिंद परिसर में बिजली ट्रांसफॉर्मरों से तांबा चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई थी। जिसे देखते हुए ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ.डी.एस.स्वामी ने ठाणे ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को ऐसे गिरोह के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए आदेश दिये थे। तदुपरांत स्थानीय ठाणे ग्रामीण अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश मनोरे की नेतृत्व वाली एक पुलिस टीम ने बिजली ट्रांसफॉर्मर से तांबा तार चोरी करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो गिरोह बनाकर शाहपुर, कसारा,वाशिंद क्षेत्रों में बंद कंपनियों व मिलों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने इनके पास से 200 किलो तांबा कुल 1 लाख 33 हजार कीमत के मुद्देमाल जब्त की है।

स्थानीय अपराध शाखा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शाहपुर तालुका के पुणधे गांव स्थित बंद मिल और कंपनियों के बिजली ट्रांसफार्मर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रांसफॉर्मर खोलकर तांबे का तार चोरी करने और सांज पॉवर टेक कंपनी से 15 मीटर तांबा तार चोरी होन की घटना घटित हुई थी। पुलिस ने इस मामले में गुनाह रजिस्टर किया था‌। स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने चोर पकड़ने के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया था। पुलिस उपनिरीक्षक महेश कदम और पुलिस कर्मी प्रकाश साइल,संतोष सुर्वे, सुनील कदम,हनुमंत गायकर,उमेश ठाकरे, सतीश कोली, हेमंत विभुते,जितेंद्र वारके, गोविंद कोली,सुहास सोनावणे,विजय भोईर, स्वप्निल बोडके को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली की शाहपुर पुलिस ने ऐसे ही चोरी के एक मामले में 6.लोगों को गिरफ्तार किया है जो बिजली ट्रांसफॉर्मर से तांबा की चोरी किया करते थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया था। स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने जेल में बंद आरोपी अब्दुल रशीद अब्दुल अजीज मंसूरी,अमजद उल्लाह वैदुल्ला चौधरी,मकसूद अहमद दोस्त मोहम्मद खान,नबी मोहम्मद अंसार उल्ला खान, रिजवान अस्तमाली सिद्दीकी और कमालुद्दीन रहमतुम शेख को जेल से ताबा लेकर सख्ती से पूछताछ की तब आरोपियों ने शाहपुर,कसारा, वासिंद क्षेत्र में कई अपराध करने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उनके पास बिजली ट्रांसफॉर्मरों से चोरी किये 1 लाख 33 हजार 680 रुपए कीमत के 200 किलोग्राम तांबा का तार बरामद किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट