पालिका आयुक्त कार्यालय छोड़ सड़क पर उतरे

स्थिति का लिया जायजा। सड़कें जल्द होगी मरम्मत

भिवंडी। भिवंडी महानगर पालिका परिक्षेत्र की अधिकांश सड़कें भारी बरसात में बह चुकी है अथवा टूटकर बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिस पर चलना जानलेवा साबित हो रहा है। शहर के नागरिक सहित अनेक पार्टी पदाधिकारियों ने सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर पालिका प्रशासन के खिलाफ तीव्र आन्दोलन छेड़ रखा है।तदुपरांत पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने आज शुक्रवार को स्वयं सड़कों पर उतरकर सड़कों की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया और बहुत जल्द गड्ढे भरने व सड़क मरम्मत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है। 

गौरतलब हो की शहर में पिछले पांच दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके कारण गटर का पानी भी उफान मारते हुए सड़कों पर बह रहा है। गटर नाली की समुचित सफाई ना होने से पूरी तरह से जाम है। भारी वाहन चलने से सड़कें उखड़ रही है। जिसके कारण सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हुए है। सड़क मरम्मत के नाम पर प्रशासन के अधिकारी भी भारी भष्ट्राचार करते रहे है। घटिया सामग्री इस्तेमाल कर सड़कों का निर्माण किया जाता रहा है जो एक ही बारिश में बह जाती है। इन गड्ढों के कारण शहर में भारी ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई है। स्कूली बच्चे इसी जाम में घंटों फंसे रहते है। पालिका प्रशासन भी बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इसी जाम के कारण बच्चे स्कूल अथवा घर विलंब से पहुंच रहे है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य प्रभाग समिति क्रमांक दो के भादवड़ से सोनाले गांव,प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत आसबीबी मस्जिद से मानसरोवर तक,प्रभाग समिति क्रमांक चार के धामणकर नाका से बोबडे चौक, संजीवनी मेडिकल से साफिया गर्ल्स हाई स्कूल के सड़कों का निरीक्षण किया और शहर अभियंता सचिन नाईक व बांधकाम विभाग के संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी सड़कों पर गड्डों की तुरन्त मरम्मत करने के लिए निर्देश दिये है और गड्ढे पाऐ जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए चेतावनी दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट