आजमगढ़ कृषि विभाग द्वारा संचालित केन्द्रीय योजनाओं के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

आजमगढ़ । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग द्वारा संचालित केन्द्रीय योजनाओं यथा आत्मा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन, इन-सीटू, उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, पी0एम0-कुसुम योजना, डिजिटल क्राप सर्वे, एग्रीजंक्शन, पी0एम0किसान योजना, वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास योजना आदि के गवर्निंग बोर्ड तथा जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। 

गवर्निंग बोर्ड के सम्मुख सचिव आत्मा/उप कृषि निदेशक, आजमगढ़ द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कराये गये कार्यांे का मदवार लक्ष्य के सापेक्ष भौतिक वित्तीय पूर्ति प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि आत्मा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना, नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल योजना, सब सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना, इन-सीटू योजना, उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, डिजिटल क्राप सर्वे योजना, एग्रीजंक्शन योजना तथा पी0एम0किसान योजना एवं पी0एम0-कुसुम योजनान्तर्गत प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष कृषक प्रशिक्षण/भ्रमण, प्रदर्शन, कृषि यंत्र वितरण, मेला/गोष्ठी आयोजन, बीज वितरण, प्रचार-प्रसार के कार्य एवं विभिन्न क्षमता के सोलर पम्पों का स्थापन कराने का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया, जिसे गवर्निंग बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु कृषि निदेशालय उ0प्र0 से उपरोक्त योजनाओं में लक्ष्य आवंटित कर दिये गये हैं जिसे कार्यरूप दिये जाने हेतु भी गवर्निंग बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। 

जिलाधिकारी ने श्री अन्न की खेती का जनपद में और अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी/उपाध्यक्ष श्री परीक्षित खटाना द्वारा समय-सारणी बनाकर ससमय लक्ष्यों की पूर्ति कर लिये जाने के निर्देश दिये गये। 

बैठक में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य), बेसिक शिक्षा अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा/लेदौरा के वरिष्ठ वैज्ञानिकगण, सचिव मण्डी समिति, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई एवं उद्योग विभाग के प्रतिनिधि, जनपद के कृषकगण तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट