पालिका के प्र.उपायुक्त (शिक्षण) पद पर बालाराम जाधव की नियुक्ति
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 11, 2024
- 740 views
भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के सेवा में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक बालाराम जाधव विभिन्न विभागों के कार्यालयीन अधीक्षक,प्र.सहायक आयुक्त के कार्यभार संभाल चुके है। वर्तमान समय वें पालिका के प्राथमिक शिक्षण विभाग में प्र.प्रशासनाधिकारी पद पर कार्यरत है। हालांकि पिछले एक वर्ष में इन्हें सात बार ट्रांसफर का दंश झेलना पड़ा था। इनकी बार बार की बदली को लेकर कई प्रमुख अखबारों ने प्रमुखता से खबर लिखकर प्रकाशित की थी। भिवंडी महानगर पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने 8 अगस्त 2024 को आयुक्त कार्यालय के जा.क्र.156/2024 नुसार शिक्षण विभाग के उपायुक्त पद पर प्र.उपायुक्त पद पर इनकी नियुक्ति की है। जिसे लेकर इन्हें बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। सुत्रों की माने बालाराम जाधव की शिक्षण विभाग में उपायुक्त पद पर नियुक्ति होने से भष्ट्राचार पर अंकुश लगेगा। गत दिनों शिक्षकों की जिला बाहर बदली के नाम पर भारी भष्ट्राचार की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। वही पर स्कूलों में शिक्षक हाजिरी लगाकर नदारद रहते थे। इनकी नियुक्ति होने से शिक्षा के स्तर सहित प्रशासनिक कार्यो में सुधार होने की उम्मीद नागरिकों ने की है।
रिपोर्टर