
भिवंड़ी मनपा के स्वास्थ्य विभाग की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्या शेट्टी को उपायुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी किया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 05, 2018
- 494 views
भिवंडी ।। भिवंडी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे और मुख्यालय उपायुक्त दीपक कुरलेकर ने जब मनपा के जन्म और मृत्यु के पंजीकरण विभाग का अचानक निरीक्षण किया तब वहां उन्हें इस विभाग में जारी अनियमितता और प्रशासन के अधिकारियों की उनके कर्तव्यों की । गैर-व्यव्हारिक और गैर-प्रतिक्रियात्मक व्यवहार का खुलासा हुआ। इस घटना का सख्त नोटिस लेते हुए मनपा आयुक्त मनोहर हिरे के आदेश पर उपायुक्त दीपक कुरलेकर ने जन्म और मृत्यु विभाग की प्रभारी और स्वास्थ्य विभाग की मुख्य चिकित्सा अधिकारी विद्या शेट्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिससे उन पर निलंबन की तलवार लटक रही है।भिवंडी मनपा के जन्म व मृत्यु रजिस्ट्रार विभाग से नागरिकों को पिछले चार महीने से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र न मिलने तथा उक्त विभाग में जारी भ्रष्टाचार और अनियमितता की लिखित शिकायतों कई नगरसेवकों द्वारा मनपा आयुक्त मनोहर हिरे से की गई थी ।जिसमें नागरिकों को मृत्यु प्रमाणपत्र देने के लिए मनपा अधिकारियों द्वारा आर्थिक व्यवहार करने का भी आरोप लगाया गया है । ज्ञात हो कि सरकार के निर्देशानूसार मनपा जन्म और मृत्यु प्रविष्टि विभाग की ओर से बच्चों के जन्म और नागरिकों की मृत्यु प्रविष्टि के बाद नागरिकों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन रूप से दिया जाता है। हालांकि मनपा के जन्म और मृत्यु के पंजीकरण विभाग की ओर से नागरिकों को दिए जाने वाले जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच करने और उनके हस्ताक्षर करने वाली उक्त कार्यालय प्रमुख डॉक्टर विद्या शेट्टी निरंतर अनुपस्थिति रहने के कारण नागरिकों को उनके प्रमाणपत्र प्राप्त होने में बडी समस्याओं का समाधान करना पडा हैं। वहीं पिछले लगभग चार महीने से विभाग में तैनात कर्मचारियों और क्लर्क ऑफ़लाइन तर्ज पर बच्चों के नामों को बदलकर प्रमाणपत्र जारी करते हुए ऑनलाइन जन्म व और मृत्यु का प्रमाण पत्र जारी करने में टालमटोल कर रहे हैं। नगरसेवक संजय म्हात्रे और इमरान खान ने इस विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखित शिकायत आयुक्त मनोहर हिरे से करते हुए इस मामले की जांच करके चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्या शेट्टी को निलंबित करने की मांग करते हुए प्रलंबित में पड़े हुए जन्म व मृत्यु के प्रमाण पत्र की पूरी जानकारी प्रदान करने की भी मांग की। इनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मनपा आयुक्त मनोहर हिरे और उपायुक्त दीपक कुरलेकर ने जब मनपा के जन्म व मृत्यु रजिस्ट्रार विभाग का अचानक निरीक्षण किया तब उन्हें वहां पर 450 प्रमाण पत्र प्रलंबित में पड़े हुए और 521 प्रमाण पत्र तैयार किए हुए मिले।ज्ञात हो कि मनपा के जन्म व मृत्यु रजिस्ट्रार विभाग में नारायण तांबे नामक क्लर्क पिछले 20 वर्षों से तैनात है, नागरिकों की ओर से की गई असंख्य शिकायतों के बावजूद भी तांबे नामक क्लर्क का स्थानांतरण मनपा के अन्य विभाग में नहीं किया जा रहा है। जबकि मनपा के अन्य विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के स्थानांतरण अन्य विभागों में किए जाते रहे हैं। इसी कारण नागरिकों ने जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का बार बार आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की शिकायत मनपा आयुक्त से कई है। जिसे गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने आदेश दिया है। मनपा आयुक्त मनोहर हिरे के आदेशानुसार वैद्यकीय अधिकारी डॉ विद्या शेट्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने से मनपा के अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर