साढ़े ग्यारह किलो गांजा जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 14, 2024
- 297 views
भिवंडी। शहर में बड़ी संख्या में गांजा पीने वाले गजेडियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती रही है। इसके बावजूद इन गजेडियों पर लगाम नहीं लग रहा था। भिवंडी क्राइम ब्रांच व शांतिनगर पुलिस ने पिछले दो दिनों में अलग- अलग कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने इनके पास से 4 लाख 9 हजार 560 रूपये कीमत के 11.378 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। गत सप्ताह गुजरात एटीएस ने नदीनाका के एक रहीवासी इमारत में छापेमारी कर ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया था। एटीएस की इस कार्रवाई में 800 करोड़ की ड्रग्स (एमडी) जब्त की थी। वही मुंबई के रहने वाले दो सगे भाईयों को हिरासत में लिया है। तदुपरांत गांजा, नशीली दवाइयों की बिक्री करने वालों लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेना शुरू किया है।
भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने भिवंडी के शांतिनगर पुलिस सीमा अंर्तगत कल्याण भिवंडी रोड़ स्थित भादवड़ पाइप लाइन नाका, सार्वजनिक शौचालय के बाजू से पानटपरी चालक रंजीत कुमार चौहान को हिरासत में लिया है जो अपनी पान की टपरी पर चोरी छिपे गांजा बिक्री कर रहा था। पुलिस ने इसके पास से 19,650 रूपये कीमत के 898 ग्राम गांजा जब्त किया है। वही पर कल शाम चार बजे के दरमियान इसी स्थान पर रेती बंदर रोड़,कल्याण शहर निवासी ऑटो रिक्शा ड्राइवर सलीम इब्राहिम खान गांजा बिक्री करने के लिए आया था। शांतिनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की तलाशी के दरमियान उसके पास से 10.430 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। शांतिनगर पुलिस ने रिक्शा सहित कुल 3.90 हजार रूपये का मुद्देमाल जब्त कर ली है।
रिपोर्टर