रैली को सफल बनाने के लिए प्रसपाइयो ने कसी कमर

प्रयागराज ।। प्रगतिशील समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष तिवारी किवा का विश्वविद्यालय में हुआ जोरदार स्वागत सैकड़ों युवाओं ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया और कार्यकर्ताओ को स्वागत के बाद धन्यवाद करते हुए श्री तिवारी ने कहा की आगामी 9 दिसंबर को रमाबाई अम्बेडकर मैदान लखनऊ होने वाली जनआक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए हम सभी युवाओ छात्रो किसानो से अपील कर रहे और उनको प्रसपा की नीतियो को बताने का कार्य कर रहे हैं 

साथ ही साथ 9दिसंबर को हमारे नेता माननीय शिवपाल सिंह यादव जी पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति मे भूचाल ला देगे आने वाला समय प्रसपा का है क्योंकी माननीय शिवपाल यादव जी ने हमेशा से ही किसानो,बेरोजगारो,महिलाओं की हक़ की लड़ाई लड़ी है और वो आगे भी लड़ते रहेगे इस कार्यक्रम में छात्र नेता तनय पाण्डेय, आशुतोष शुक्ला गगन,शशीभूषण तिवारी ,अंशु तिवारी, पंकज मिश्रा,प्रियाशू मिश्रा, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट