महानगरपालिका ने डॉ बाबासाहेब आंबेडकर को आदरांजली देते हुए अभिवादन किया

भिवंडी ।। भिवंडी मनपा के स्वर्गीय विलासराव देशमुख सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय घटना के शिल्पकार भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर स्वर्गीय विलासराव देशमुख सभागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मनपा महापौर जावेद दलवी ने डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के फोटो पर पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया ।उक्त अवसर पर महानगरपालिका आयुक्त मनोहर  हिरे, नगरसेवक बाबा फराज बहाउद्दीन, उपायुक्त दीपक कुरलेकर ,शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड , लेखाधिकारी का.रा. जाधव, उपायुक्त पंढरीनाथ वेखंडे, सामान्य प्रशासन विभाग के नितीन पाटिल, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले सहित  अन्य अधिकारी व कर्मचारी भारी संख्या में  उपस्थित थे।इसके बाद काप आली पुराने मनपा मुख्यालय के सामने डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले पर महापौर जावेद दलवी ने पुष्पहार अर्पण कर  अभिवादन किया ।इसके बाद डॉ बाबासाहेब आंबेडकर वाचनालय स्थित प्रभाग अधिकारी सोमनाथ सोष्टे, अंजूर फाटा स्थित डॉ.  बाबासाहेब के पुतले पर  प्रभाग समिति कार्यालय अधीक्षक संजय पुण्यार्थी ने पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट