डेढ़ लाख की बिजली चोरी का केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली वितरण करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी की भरारी टीम ने निजामपुरा पांचवां कुरेश नगर इलाके में छापेमारी कर 148,819.34 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए मकान मालिक बर्डी मुस्सीर तस्लीम के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाने में बिजली चोरी का केस दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव पुरूषोत्तम प्रदीप पांडे ने शिकायत दर्ज कराया है कि निजामपुरा के कुरेश नगर स्थित मकान नंबर 69/अ/1 के मालिक बर्डी मुदस्सीर तस्लीम ने अपने आर्थिक फायदे के लिए बिजली मीटर के इनकर्मिंग केबल से छेड़छाड़ कर पिछले एक साल में 6501 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,48,819.34 रूपये की बिजली चोरी की है। शांतिनगर पुलिस इस मामले में बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत केस दर्ज कर किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट