
अवैध पटाखा बिक्री पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 31, 2024
- 194 views
भिवंडी। भिवंडी के कामतघर इलाके में पुलिस ने अवैध पटाखा बिक्री पर सख्त कार्रवाई करते हुए ग्यान प्रकाश विनय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर बिना अनुमति के स्टॉल लगाकर पटाखा बेचने का आरोप है, जो क्षेत्र में एक बड़े हादसे की आशंका पैदा कर रहा था।
शहर पुलिस के अनुसार, ग्यान प्रकाश विनय सिंह भाग्यनगर के निवासी हैं और उन्होंने कामतघर रोड पर पटाखा बिक्री के लिए अवैध रूप से स्टॉल लगाया था। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही सिपाही जगदीश सुभाष थोरात के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर जांच की गई। जांच के दौरान आरोपी के पास पटाखा बिक्री के लिए आवश्यक वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद भा.न्या.सं. की धारा 223, 288, 125, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1884 की धारा (ब), और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम एक्ट 33(एच) 131 के तहत मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति के इस तरह से विस्फोटक सामग्री बेचना न केवल गैरकानूनी है बल्कि संभावित हादसे को भी जन्म दे सकता है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
रिपोर्टर