भिवंडी में 2 लाख की बिजली चोरी का खुलासा। दो लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी में बिजली चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। टोरेंट पावर की सतर्कता विभाग की कार्रवाई में 2 लाख रुपये की बिजली चोरी का खुलासा हुआ है। इस घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है, जहां बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर हजारों यूनिट बिजली की चोरी की गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

बिजली चोरी के लिए मीटर से की गई छेड़छाड़ :::

टोरेंट पावर के एक्जीक्यूटिव किशोर दादाराव पगारे के नेतृत्व में यह छापेमारी समद नगर के सलाउद्दीन कॉम्प्लेक्स में स्थित फ्लैट नंबर 209 पर की गई। इस कार्रवाई में पाया गया कि बिजली उपभोक्ता मोमीन समरीन रफीक और डॉ. रफीक मोमिन ने मीटर में फेरबदल कर 7895 यूनिट बिजली का अवैध रूप से उपयोग किया। इस बिजली की कीमत 1,99,121.30 रुपये आंकी गई है, जिससे कंपनी को भारी नुकसान पहुंचाया गया।

शांतिनगर पुलिस ने दर्ज किया केस, आगे की जांच जारी ::::

पुलिस ने इस मामले में मोमीन समरीन रफीक और डॉ. रफीक मोमिन के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे हैं। पुलिस का मानना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई से बिजली चोरी पर लगाम लगाई जा सकती है।

बिजली चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता ::::

भिवंडी में बिजली चोरी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, और यह मामला दिखाता है कि किस प्रकार कुछ लोग बिजली का अवैध उपयोग कर रहे हैं। टोरेंट पावर की सतर्कता विभाग की सतत कार्रवाई के बावजूद, इस तरह के मामले सामने आना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।

क्या बिजली चोरी पर लगेगी रोक ? :::

इस तरह की घटनाओं से बिजली कंपनी को भारी वित्तीय नुकसान होता है, जिसका सीधा असर अन्य उपभोक्ताओं पर भी पड़ता है। पुलिस और बिजली विभाग की टीम लगातार ऐसे मामलों पर निगरानी रख रही है, ताकि बिजली चोरी पर लगाम लगाई जा सके। अब देखना यह है कि क्या प्रशासन की सख्ती से भिवंडी में बिजली चोरी पर रोक लगाई जा सकेगी या यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट