विधानसभा चुनाव को लेकर अपना पूर्वांचल महासंघ ने पूर्वांचलवासियों को दिया यह संदेश
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Nov 19, 2024
- 160 views
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर अपना पूर्वांचल महासंघ ने मुंबई में रह रहे पूर्वांचलवासियों को झकझोर कर आवाज लगाई की अब समय आ गया है अपनी ताकत दिखाने का उठो और जागो अपना नेता चुनकर अपनी शक्ति दिखाओ । इसी के साथ अपना पूर्वांचल महासंघ ने भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) को समर्थन देने की घोषणा की है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर संग्राम मचा हुआ है सभी समाज के लोग अपनी अपनी ताकत दिखा रहे हैं इसी क्रम में अपना पूर्वांचल महासंघ के अध्यक्ष एड अशोक दुबे, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने महायुति को समर्थन देने के साथ ही कई प्रत्यशियों को समर्थन पत्र भी सौंपा है। महासंघ की तरफ से दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार संजय निरुपम, बांद्रा पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार आशीष शेलार, बोरीवली से भाजपा उम्मीदवार संजय उपाध्याय, गोरेगांव में विद्या ठाकुर, कालीना में अमरजीत सिंह, मुम्बादेवी में शायना एन सी मालाड पशिचम में विनोद शेलार, अंधेरी पूर्व में मुरजी पटेल, चारकोप में योगेश सागर, वर्सोवा में भारती लवेकर, कांदिवली पूर्व में अतुल भातखलकर, मीरा भाईंदर में नरेंद्र मेहता और नालासोपारा से भाजपा उम्मीदवार एड स्नेहा दुबे को समर्थन पत्र सौंपा गया है। महासंघ के अध्यक्ष अशोक दुबे ने मुंबई में निवास कर रहे पूर्वांचलवासियों को झकझोरते हुए कहा कि अब समय आ चुका है उठो और जागो अपनी शक्ति को पहचानो । इस महासंग्राम में अपना दम दिखाने का समय आ गया है हमे एकजुट होकर हमारे नेता को चुनना है भाजपा को फिर से सत्ता में लाना है ।
रिपोर्टर