भिवंडी महानगरपालिका की अवैध निर्माण पर की सख्त कार्रवाई, अभियान हुआ तेज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 29, 2024
- 365 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका प्रशासन ने शहर में चल रहे अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई को और तेज कर दिया है। महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य के निर्देशों के अनुसार, अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू किया है।प्रभाग समिति क्रमांक 3 के सहायक आयुक्त सुरेंद्र भोईर के नेतृत्व में मौजे कामतघर नारपोली स्थित सर्वे नंबर 5/8 के बालाजी डाइंग नामक अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करते कंपनी के काई हिस्से पर तोड़क कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के लिए पुलिस बंदोबस्त की मांग की गई थी, लेकिन उपलब्ध न होने के कारण कर्मचारियों की मदद से इस अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। यह अभियान उपायुक्त (अवैध निर्माण) रोहिदास दोरकुलकर की देखरेख में संपन्न हुआ।इसके साथ ही, प्रभाग समिति क्रमांक 5 के निजामपुर-2 क्षेत्र में एक चार मंजिला अवैध इमारत पर भी तोड़क कार्रवाई जारी है।सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.आयुक्त अजय वैद्य ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सतर्क रहें और इस प्रकार की कार्रवाई को और तीव्र करें।महानगरपालिका की इस सख्ती से शहर में अवैध निर्माण पर रोक लगने की उम्मीद है, जिससे शहरी क्षेत्र का स्वरूप सुचारू और नियोजित रह सके।
रिपोर्टर