क्यो राष्ट्रपति ने किया प्रयागराज आने से मना

रोमित केशरवानी की रिपोर्ट

प्रयागराज ।। प्रयागराज में लगने वाले कुंभ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नहीं जाएंगे। राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुंभ में आने के न्योता को स्वीकार तो किया लेकिन आमजन की खातिर वहां आने में असमर्थता जतायी। गोरखपुर प्रवास के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुंभ में नहीं जाने की वजह भी बताई। राष्ट्रपति ने कहा कि किसी भी शहर में उनके जाने से आमजन को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। पद की मर्यादा होती है, किसी भी क्षेत्र में उनके जाने पर प्रशासन खासा सतर्क हो जाता है। अतिसतर्कता की वजह से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ती है। व्यापारियों को दुकानें बंद रखनी पड़ती है तो ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर पूरी दिनचर्या आम लोगों की बिगड़ जाती है। उन्होंने कहा कि कभी कभी प्रशासन के अति उत्साह की वजह से परेशानियां और बढ़ जाती है। यही वजह है कि वह किसी भी शहर में कम से कम समय रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आमजन की असुविधा से वाकिफ हूं और चाहता हूं कि किसी को कोई असुविधा न हो। किसी भी शहर में जाने पर लोगों की असुविधा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीजी ने कुंभ में भी आने का न्योता दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट