सियाराम सिल्की मिल्स के नाम पर नकली कपड़ों की बड़ी साजिश का खुलासा

भिवंडी। भिवंडी के लोहाटी कंपाउंड में सियाराम सिल्की मिल्स के नकली कपड़े बनाने और बाजार में बेचने का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। यह खुलासा कंपनी के एक कर्मचारी नरेंद्र विजय वेडवाल की सतर्कता से हुआ, जिन्होंने पुलिस को इस अवैध गतिविधि की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी यश पांडुरंग लायगुडे, जो भिवंडी के कचेरी पाड़ा का निवासी है, ने "Siyaram's Miniature" ब्रांड के नाम से नकली बॉक्स तैयार किए। इन बॉक्सों पर सियाराम सिल्क कंपनी का नाम और लोगो चस्पा कर बाजार में सस्ते दामों पर बेचने की कोशिश की गई। पुलिस ने 173 बॉक्स शर्ट पीस और पैट के नकली कपड़े जब्त किए, जिनकी कुल कीमत 1,55,527 रुपये आंकी गई है।

इस मामले में आरोपी पर प्रतीलीपी अधिकार अधिनियम 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस साजिश में और कौन लोग शामिल हैं। सियाराम सिल्की मिल्स ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि वे पुलिस के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं यह साजिश न केवल उनके ब्रांड की साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है, बल्कि ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी भी है। इस घटना की आगे की जांच शहर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक महाले कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट