
दिंडीगढ़ पर सफाई अभियान चलाकर श्री सदस्यों ने मनाया नववर्ष
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 01, 2025
- 234 views
भिवंडी। जब पूरा देश पुराने साल को अलविदा कहकर नए साल का स्वागत जश्न और उत्साह के साथ कर रहा था, उसी समय डॉ. श्री नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान के सदस्यों ने एक अलग मिसाल पेश की। भिवंडी तालुका के सोनाले गांव स्थित दिंडीगढ़ पर सफाई अभियान चलाकर नए साल का स्वागत किया गया। पद्मश्री स्वच्छतादूत डॉ. श्री आप्पासाहेब धर्माधिकारी के मार्गदर्शन में यह अभियान श्री क्षेत्र दिंडेश्वर महादेव मंदिर दिंडीगढ़ पर आयोजित किया गया। इस अभियान में भिवंडी तालुका के 500 से अधिक श्री सदस्य शामिल हुए। लगभग तीन किलोमीटर के दायरे में फैले इस सफाई अभियान के दौरान कांच की बोतलें, प्लास्टिक की थैलियां और अन्य कचरे को साफ किया गया। साथ ही, सूखे कचरे को जैविक खाद बनाने के लिए अलग से इकट्ठा किया गया। सफाई अभियान के साथ-साथ, प्रतिष्ठान ने वृक्षारोपण और उनके संरक्षण के माध्यम से क्षेत्र को सुंदर और हराभरा बनाने का कार्य भी किया। डॉ.श्री नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करने का एक बेहतरीन उदाहरण है। इस पहल की चारों ओर सराहना हो रही है।
रिपोर्टर