दहेज के लिए पत्नी का उत्पीड़न, पति समेत 10 लोगों पर मामला दर्ज

भिवंडी। भिवंडी में एक 27 वर्षीय महिला को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति समेत सास, ससुर, ननद और नंदोई सहित ससुराल पक्ष के कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईरम फातिमा अमानुल्ला अंसारी (27) का निकाह 2018 में समदनगर कणेरी निवासी मोहम्मद आसिफ मोहम्मद उमर शेख से हुआ था। शादी के बाद से ही पति मोहम्मद आसिफ, ससुर तसलीम शेख, सास रुकसाना, ननद इरम, मुस्कान, अनम, हिना, परवीन और नंदोई मोइद शेख व रियाज शेख दहेज के रूप में 2 लाख रुपये और पति के लिए मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे।महिला का आरोप है कि दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने उसे बार-बार गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही जान से मारने की धमकी दी। घरेलू विवाद और छोटी-छोटी बातों पर भी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता की शिकायत पर शांतीनगर पुलिस थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मुस्लिम महिलाओं के विवाह अधिकार संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट