
चक्रगती दिनदर्शिका और विशेषांक का भव्य प्रकाशन समारोह संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 26, 2025
- 370 views
पत्रकार समाज के अच्छे कार्यों को पहचान दें - उपविभागीय अधिकारी अमित सानप
भिवंडी। " समाज में कमियां और दोष उजागर करना पत्रकारों का काम है, लेकिन इसके साथ ही समाज के अच्छे कार्यों को भी पहचान दिलाना उनकी जिम्मेदारी है। पत्रकारों द्वारा दिए गए प्रोत्साहन से समाज में बेहतर कार्य करने वालों को नई ऊर्जा मिलती है। यही काम 'चक्रगती' पत्रिका लगातार कर रही है।" यह विचार भिवंडी के उपविभागीय अधिकारी (प्रांताधिकारी) अमित सानप ने व्यक्त किए। वे चक्रगती की 23वीं दिनदर्शिका और विशेषांक के प्रकाशन समारोह में बोल रहे थे। यह प्रकाशन समारोह भिवंडी उपविभागीय कार्यालय में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर भिवंडी तहसीलदार अभिजीत खोले ने कहा, "आज हर व्यक्ति विभिन्न माध्यमों से अपनी बात रखने लगा है। ऐसे समय में पत्रकारिता के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है। इसके बावजूद 'चक्रगती' अपनी विश्वसनीयता और सत्यनिष्ठा को बनाए रखते हुए उत्कृष्ट पत्रकारिता कर रहा है।"
भिवंडी वकील संघ के अध्यक्ष अडवोकेट दिनेश्वर पाटिल ने कहा, "'चक्रगती' ऐसा अखबार है जो हर व्यक्ति को अपना महसूस होता है। इसमें समाज की आकांक्षाओं और समस्याओं को बिना किसी समझौते के प्रस्तुत किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को उजागर कर शासन तक पहुंचाने का काम यह पत्रिका निरंतर करती रही है।" इस मौके पर नायब तहसीलदार चंद्रकांत राजपूत और संजय जाधव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में 'चक्रगती' के संपादक एडवोकेट रोहिदास पाटिल ने मान्यवरों का स्वागत किया।समारोह में उपस्थित सभी मान्यवरों ने 'चक्रगती' द्वारा किए जा रहे सकारात्मक और प्रासंगिक कार्यों की सराहना की और इसे समाज का आईना बताया।
रिपोर्टर