नकली पुलिस बनकर सोने की लूट व ठगी करने वाला गिरफ्तार

लुटेरे से 9.28 लाख के आभूषण बरामद

भिवंडी।  खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों के गहने लूटने वाले एक शातिर ठग को भिवंडी अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपी का नाम जब्बार अजीज जाफरी (निवासी वाशिंद, शहापुर) बताया गया है।

पुलिस के मुताबिक 26 मई 2024 को निजामपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक अज्ञात ठग ने खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से कहा कि चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए वह गहने पहनने वालों की सूची बना रहा है। आरोपी ने पीड़ित को अपने गले की सोने की चेन उतारकर जेब में रखने की सलाह दी और फिर उसे पत्थर से भरी एक कागज की पुड़िया थमा दी। इसी दौरान आरोपी पीड़ित के गहने लेकर फरार हो गया।

भिवंडी अपराध शाखा की टीम इस मामले की समानांतर जांच कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जब्बार अजीज जाफरी के बारे में पता चला। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र बी.पाटील, पुलिस हवलदार शशिकांत यादव, किशोर थोरात, पुलिस सिपाही उमेश ठाकुर, नितीन बैसाणे, महिला पुलिस हवलदार माया डोंगरे व श्रेया खताल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने निजामपुरा, नारपोली, भोईवाडा, भिवंडी शहर, विठ्ठलवाड़ी और कलवा पुलिस थाना क्षेत्र में इसी तरह छह वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 116 ग्राम वजन के सोने के गहने, जिसकी कीमत लगभग 9.28 लाख है, बरामद किए हैं। पुलिस अब आरोपी से अन्य संभावित मामलों में भी पूछताछ कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट