भिवंडी में मामूली विवाद पर युवक पर हमला, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी। भिवंडी शहर में एक युवक पर मामूली विवाद के बाद हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है

 पुलिस के अनुसार, पीड़ित सोनी जिवुत विश्वकर्मा अपने घर से बाहर जा रहा था, तभी आरोपी साहिल तय्यब पठान  ने उसे रोककर अपमानजनक शब्द कहे। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे धक्का दे दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि झगड़े के दौरान आरोपी ने लोखंडी पट्टे (लोहे की रॉड) से हमला कर उसे घायल कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि "अगर दोबारा यहां दिखा तो जान से मार दूंगा।" घटना की शिकायत मिलने के बाद भिवंडी शहर पुलिस ने आरोपी साहिल तय्यब पठान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74,118(1),352,351 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना की विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक सुधीर देसाई कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट