दो लोगों पर पानी चोरी का केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत बड़े पैमाने पर पानी चोरी की जाती है। जिसके कारण कई इलाकों में पानी की घोर किल्लत है। पालिका आयुक्त के आदेशानुसार जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर के मार्गदर्शन में उप अभियंता सरफराज अंसारी,पथक प्रमुख विराज भोईर,सहायक पथक प्रमुख नफीस मोमिन आदि ने शानदार मार्केट के पीछ आमपाडा में पालिका की जलवाहिनी को नुकसान कर रहे ऊजेर अंसारी को पकडा है। ऊजेर अंसारी ने पालिका से अनुमति ना लेकर अवैध रूप से पानी चोरी कर रहा था। जिसके कारण पालिका प्रशासन को 72 हजार रूपये का नुकसान हुआ है। इसी तरह ममता पानी की टंकी के पीछे आरीफ कुंवारी भी पानी चोरी करते हुए पकडा है। कुंवारी ने 84 ,हजार रूपये का नुकसान पहुंचाया है।दोनो आरोपियों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।शांतिनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 324(4), 326(क), 326(ख), और 326(ग) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही दोनों मामलों में आगे की जांच होगी और संबंधित आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट