
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भिवंडी महानगरपालिका द्वारा सफाई अभियान जारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 15, 2025
- 329 views
भिवंडी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका द्वारा प्रभाग समिति क्रमांक 3 के वार्ड क्रमांक 21 में सफाई अभियान शुरू किया गया। यह अभियान शासन के निर्देशों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत संकल्पना के तहत चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कामतघर आरोग्य केंद्र, कामतघर वाराल देवी गणेश घाट और कामतघर गणेश घाटों की सफाई की गई। इसके साथ ही स्व. मनोज मोतिराम काटेकर खेल मैदान की भी सफाई की गई।
महानगरपालिका के प्रशासक तथा आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से) के निर्देशानुसार, 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत आज कामतघर क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का प्रभारी सहायक आयुक्त सुरेंद्र भोईर और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक लिलाधर जाधव ने निरीक्षण किया और सफाई कार्य की समीक्षा की। महानगरपालिका के प्रशासक तथा आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे इस स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक सहभाग लें और श्रमदान करें, जिससे भिवंडी को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
रिपोर्टर