दो नाबालिग बच्चे लापता, अपहरण का मामला दर्ज

भिवंडी। भिवंडी शहर में शांतीनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत दो अलग-अलग मामलों में दो नाबालिग बच्चे लापता हो गए हैं। बच्चों के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, न्यू आज़ाद नगर क्षेत्र की एक चाल में रहने वाले सुशील कुमार अर्जुन प्रसाद निषाद की 5 वर्षीय बेटी दृष्टि शुक्रवार सुबह घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसे किसी बहाने से बहलाकर अगवा कर लिया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने बच्ची की काफी तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिली, तो पिता सुशील निषाद ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना टेमघर पाड़ा क्षेत्र में हुई, जहां एक चाल में रहने वाली सरोज अमरजीत जायसवाल का ढाई साल का बेटा आयांश शुक्रवार शाम को घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया। परिवार और स्थानीय लोगों ने पूरे इलाके में तलाश की, लेकिन जब आयांश नहीं मिला, तो मां सरोज जायसवाल ने शांतीनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। एक ही दिन में दो मासूम बच्चों के लापता होने की घटनाओं से इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी चिंता का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच तेज कर दी है और लापता बच्चों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट