
चोरी की तीन घटनाएं, दो वाहन और एक कारखाने से कपड़ा चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 15, 2025
- 255 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में हाल ही में चोरी की तीन अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें दो वाहन चोरी और एक यंत्रमाग कारखाने से कपड़ा चोरी किया गया है। इन वारदातों से स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, काल्हेर इलाके में स्थित राजलक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में उत्तम निट्स नामक यंत्रमाग कारखाने से अज्ञात चोरों ने 25 हजार रुपये मूल्य का गारमेंट फैब्रिक चोरी कर लिया। इस मामले में कारखाने के मालिक अमित शांतीलाल शाह की शिकायत पर नारपोली पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज किया गया है।
भिवंडी के नवीवस्ती, कल्याण रोड इलाके में रहने वाले देशिंगराजन राजय्या नाडार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी होंडा एवीएटर मोटरसाइकिल (MH 04 FT 5054), जिसकी कीमत 30 हजार रुपये है, रात के समय घर के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गए। इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। दूसरी चोरी की घटना अंजूरफाटा स्थित अनमोल टेक्सटाइल मार्केट में हुई, जहां व्यवसायी सुरेश उमेदमल जैन ने अपनी हीरो पॅशन प्रो (MH 04 JT 7505) मोटरसाइकिल, जिसकी कीमत 25 हजार रुपये है, रात में खड़ी की थी। सुबह पता चला कि बाइक चोरी हो चुकी है। इस संबंध में नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। भिवंडी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नागरिकों में दहशत है। पुलिस ने इन सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्टर