
कपड़ा गोदाम और स्क्रैप भंगार में भीषण आग, आठ गाले जलकर राख
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 16, 2025
- 271 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में शनिवार रात को दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। पहली घटना शहर के चाविंद्रा इलाके में स्थित एक स्क्रैप भंगार गोदाम में हुई, जहां प्लास्टिक और चप्पलों की बड़ी मात्रा में भंडारण किया गया था। वहीं, दूसरी घटना शहर से सटे राहनाल ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित एक इमारत में घटी, जहां कपड़े और कपड़ा चिंधी का भारी स्टॉक रखा गया था।
राहनाल ग्राम पंचायत हद में स्थित श्रीराम कॉम्प्लेक्स नामक दो मंजिला इमारत के दूसरे माले पर शनिवार रात करीब 9 बजे आग भड़क उठी। गोदाम में कपड़े और कपड़ा चिंधी का भारी स्टॉक था, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने पूरे परिसर को चपेट में ले लिया और आठ गोदाम जलकर पूरी तरह खाक हो गए। घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल की तीन और ठाणे से दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में गोदाम में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।
दूसरी घटना शहर के चाविंद्रा इलाके में हुई, जहां स्क्रैप भंगार के एक गोदाम में आग लग गई। गोदाम में प्लास्टिक और चप्पलों का भारी स्टॉक था, जिससे आग तेजी से फैल गई। भिवंडी अग्निशमन दल की एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को बुझाने में सफलता हासिल की। सौभाग्य से, इन दोनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग कैसे लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
रिपोर्टर