
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि बढ़ी, अब 21 फरवरी तक होगी
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Feb 19, 2025
- 64 views
Reporter -Rinku Gupta
Varanasi : यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 के पहले और दूसरे चरण की परीक्षाएं 16 फरवरी तक पूरी होनी थीं, लेकिन कई परीक्षक पोर्टल पर अंक अपलोड नहीं कर सके और कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षक नहीं पहुंचे। इस कारण, बोर्ड ने परीक्षा की तिथि बढ़ाकर 21 फरवरी कर दी है।
पहले चरण में 1 से 8 फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में परीक्षाएं हुईं। दूसरे चरण में 9 से 16 फरवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में परीक्षाएं आयोजित की गईं।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा अब साल में दो बार, मिलेगा बेस्ट स्कोर का लाभ
शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। छात्रों के तनाव को कम करने और बेहतर स्कोरिंग अवसर देने के लिए यह बदलाव किया जा रहा है। जेईई मेन की तरह, अब बोर्ड परीक्षा में भी बेस्ट स्कोर के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। इस प्रस्ताव का प्रेजेंटेशन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के समक्ष दिया गया है। 24 फरवरी तक इसे सुझावों के लिए सार्वजनिक किया जाएगा।
रिपोर्टर