
नवविवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या चार आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 23, 2025
- 158 views
भिवंडी। भिवंडी के खोणीगांव इलाके में एक नवविवाहिता ने ससुरालवालों की मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतका किरण की मां मंकावती मनोहर वावरगिरी ने निजामपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उनकी बेटी किरण की शादी खोणीगांव निवासी किरण देवीदास कारंडे के साथ हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही किरण पर मानसिक दबाव डाला जा रहा था। आरोप है कि किरण का पति किरण देवीदास कारंडे, ससुर देवीदास शंकर राव कारंडे, सास रेखा देवीदास कारंडे और देवर आकाश देवीदास कारंडे मिलकर लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे। इस अत्याचार से तंग आकर किरण ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय
संहिता की धारा 108, 85, 352, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। निजामपुर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वास डगले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक मुसले इस मामले की जांच कर रहे है।
रिपोर्टर