महिला के अंतरंग पलों का बनाया वीडियो आरोपी पर केस दर्ज

भिवंडी।  भिवंडी शहर के शहर पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत एक इलाके में एक महिला के निजी पलों की गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्डिंग करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता 30 वर्ष की शिकायत पर आरोपी सचिन ज्ञानू जाधव के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना तब हुई जब महिला अपने पति के साथ निजी क्षण बिता रही थी। तभी आरोपी सचिन जाधव चोरी-छिपे मकान की दूसरी मंजिल पर चढ़ गया और लोहे के एंगल के बीच से मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला की ओर अश्लील इशारे किए और भद्दी बातें कहीं। जब महिला के पति ने यह देखा, तो उसका गुस्सा फूट पड़ा और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस हरकत से पीड़िता को गंभीर मानसिक आघात और शर्मिंदगी महसूस हुई, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शहर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 77, 351(2) और 352 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, आरोपी अभी भी फरार है, लेकिन पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने की संभावना जता रही है। इस घटना की जांच पुलिस उपनिरीक्षक कडाले कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट