माॅ के आभूषण पर बेटी ने किया हाथ साफ

भिवंडी।  शहर के चरनीपाडा, अंजूरफाटा इलाके शांति एव्हेयु के एक फ्लैट में सेघमारी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। जहां एक बेटी व उसके सहयोगी ने मिलकर माॅ के आभूषण को चोरी कर लिया है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में तनिषा शिवकुमार भगत व उसके सहयोगी मोहम्मद कैफ खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता कलम 305,3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जब पीड़िता उषा शिवकुमार भगत किसी काम से घर के बाहर गाई हुई थी तभी मौका देखकर तानिषा और मोहम्मद कैफ ने उनकी आलमारी से 57 हजार रूपये कीमत के आभूषण चोरी कर लिया। इस वारदात के बाद उन्होंने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई,  पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आर.एल.शेले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट