
भिवंडी में 150 अवैध इमारतों का निर्माण जारी, मनपा प्रशासन मौन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 16, 2025
- 168 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में अवैध निर्माण कार्यों की बाढ़ सी आ गई है। महानगरपालिका में सक्षम अधिकारी की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर शहर में करीब 150 अवैध इमारतों का निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है। यह सब महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगररचना अधिनियम 1966 के प्रावधानों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाते हुए किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, शहर विकास विभाग भी तीन बत्ती इलाके में चल रहे अतिक्रमण को हटाने में पूरी तरह असमर्थ दिखाई दे रहा है। हाल ही में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज अपराध क्रमांक 387/2025 में भी इसी तरह के एक अवैध निर्माण की शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता पालिका के सहायक आयुक्त बालाराम कोडू जाधव ने आरोप लगाया है। कि प्रभाग समिति क्रमांक पांच के हाफसन अली इलाके के सी.स.न.1963 / 3 जो पुरानी इमारत थी। यह इमारत तोड़कर शकील आयुब मोमिन, सिराज नुरूद्दीन मोमिन और युसुफ मोहम्मद हुसैन मोमिन ने बिना किसी अधिकृत मंजूरी के अवैध इमारत का निर्माण कार्य कर रहे हैं। जिन्हें निर्माणाधीन इमारत को तोड़ देने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद उक्त लोगों ने अवैध इमारत का निर्माण कार्य जारी रखा। शहर पुलिस ने तीनों के खिलाफ एम आरटीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नागरिकों की माने तो मनपा प्रशासन की निष्क्रियता के चलते बिल्डरों और अवैध निर्माणकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं। ना ही इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई हो रही है और ना ही अवैध निर्माणों को रोकने की कोई ठोस योजना नजर आ रही है।सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि अवैध बांधकाम व अतिक्रमण हटाने के लिए एक सक्षम अधिकृत अधिकारी की नियुक्ति की जाए।
रिपोर्टर