भिवंडी में दो स्थानों पर हुई चोरी की वारदात

भिवंडी। भिवंडी शहर में अलग-अलग दो स्थानों पर चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें लाखों रुपये के मोबाइल फोन और नगदी की चोरी की गई है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना नारपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है। कशेली, चामुंडा कॉम्प्लेक्स के बी -3 गोदाम से अज्ञात चोरों ने तिजोरी तोड़कर 5,51,450 रूपये की नगदी और एक मोबाइल फोन चुरा लिया। शिकायतकर्ता नितेश दामजी गाला के अनुसार, चोरी ने गोदाम की तिजोरी चोरी हुई है। इस मामले की छानबीन पुलिस उपनिरीक्षक भरत नवल कर रहे है।

दूसरी घटना निजामपूर पुलिस थाने में दर्ज की गई है। एसटी बस डिपो भिवंडी के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में, 30 वर्षीय कविता लिंगराज अलगी को किसी ने उनके पर्स से 8,000 रूपये की कीमती मोबाइल फोन चुरा लिया। पीड़िता ने बताया कि वह मानकोली, भिवंडी के शिवाजी चौक तक ठाणे महानगर पालिका परिवहन से आई थीं और भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने मोबाइल चुरा लिया। निजामपुरा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट