तड़ीपार आरोपी तलवार सहित गिरफ्तार

भिवंडी। शहर के शांतिनगर पुलिस ने तड़ीपार किए गए एक शातिर आरोपी को तलवार के साथ गिरफ्तार कर सनसनी फैला दी है। आरोपी सर्फराज मोहम्मद यूसुफ शेख, जो भिवंडी से तड़ीपार था, अवैध रूप से शहर में दाखिल होकर हथियार सहित घूम रहा था। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर संभावित अपराध को टाल दिया। घटना 24 अप्रैल की सुबह 7:15 बजे अंसारनगर, मैदान के पास घटी, जब गश्त पर निकले पुलिस  टीम को आरोपी संदिग्ध स्थिति में नजर आया। पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। तलाशी के दौरान उसके पास से धारदार तलवार, एक कार MH-02/BM-5325) व एंड्रॉइड मोबाइल मिला। जिसकी कुल कीमत 1,29,500 रूपये बताई जाती है। शांतिनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, तड़ीपार आदेश उल्लंघन और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट