भिवंडी मनपा द्वारा 'जागतिक क्षयरोग दिन' पर भव्य जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन

भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के क्षयरोग विभाग की ओर से 24 अप्रैल 2025 को 'जागतिक क्षयरोग दिन' के अवसर पर एक विशेष जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को क्षयरोग (टीबी) के प्रति जागरूक कर इससे बचाव और उपचार के प्रति प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:30 बजे रैली के माध्यम से हुई, जिसे भिवंडी मनपा के प्रशासक तथा आयुक्त अनमोल सागर, अति. आयुक्त-1 देविदास पवार, तथा अति. आयुक्त-2 विठ्ठल डाके के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। रैली में BNN कॉलेज के NCC कैडेट्स, मनपा के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाएं तथा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मुख्य कार्यक्रम कोंबडपाडा स्थित स्व. राजय्या गाजंगी सांस्कृतिक व मंगल भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर टीबी से उबर चुके तीन "टीवी चैम्पियन्स" ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे उपस्थित जनसमूह को गहरी प्रेरणा मिली। कार्यक्रम में आशा वर्कर्स और NTEP स्टाफ ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे गीत, नृत्य और भाषणों के माध्यम से टीबी जागरूकता का संदेश दिया। इसके साथ ही रंगोली स्पर्धा का भी आयोजन हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने रचनात्मकता के जरिए क्षयरोग के प्रति संदेश दिया। इस अवसर पर "निक्षय मित्रों" का विशेष सम्मान किया गया जिन्होंने टीबी मरीजों की सेवा और सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिवंडी मनपा के वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ.संदीप गाडेकर, शहर क्षयरोग अधिकारी डॉ.बुशरा सय्यद, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ.विक्रम जैन, डॉ. उजेर मुकरी, और डॉ. उज्वला बद्रापुरकर उपस्थित थे।साथ ही, निजी डॉक्टर, केमिस्ट असोसिएशन के अध्यक्ष, निजी प्रयोगशाला विशेषज्ञ, स्वास्थ्य केंद्रों के मेडिकल ऑफिसर व मनपा के क्षयरोग विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट