
बिना अनुमति लाउडस्पीकर बजाना पड़ा भारी, युवक के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 20, 2025
- 189 views
भिवंडी। शहर के समदनगर परिसर में एक युवक द्वारा बिना किसी वैध अनुमति के सार्वजनिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 292,293 तथा पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम 1976 की धारा 15 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी समीर अब्दुल मुतलीफ चौधरी निवासी समद नगर ने 19 जून को रात 10:53 बजे से 23:05 बजे के दौरान समदनगर स्थित हबीब बिल्डिंग के सामने सार्वजनिक स्थल पर दो चार्ज स्पीकर जोड़कर लाउडस्पीकर का उपयोग किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी को पूर्व में लाउडस्पीकर न बजाने संबंधी चेतावनी नोटिस जारी किया गया था। बावजूद इसके उसने नियमों का उल्लंघन करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। उसे थाने लाया गया। इस मामले की शिकायत पुलिस नाईक शरद लक्ष्मण गोसावी ने दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी द्वारा किए गए कृत्य से स्थानीय लोगों की शांति भंग होने की आशंका थी। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
रिपोर्टर