संत कबीर औद्योगिक महाविद्यालय, भिवंडी में कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

भिवंडी। भादवड स्थित संत कबीर औद्योगिक महाविद्यालय में शनिवार को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य शासन के कौशल्य विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार यह आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को देशभक्ति, शौर्य और राष्ट्रीय कर्तव्यों की भावना से प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सेवानिवृत्त सैनिक सुभाष मिसाल के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। उन्होंने कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि कारगिल जैसे दुर्गम और विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भारतीय सैनिकों ने अद्वितीय साहस का परिचय देते हुए देश की भूमि की रक्षा की। उन्होंने बताया कि इस युद्ध में देश ने अपने 527 वीर जवानों को खोया, जबकि 1300 से अधिक जवान घायल हुए, फिर भी हमारी सेना ने यह ऐतिहासिक विजय हासिल की।सुभाष मिसाल ने विद्यार्थियों से भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करने का आह्वान किया और उन्हें सेना में भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या सीमा महाजन ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल शौर्य का प्रतीक नहीं, बल्कि यह संकल्प लेने का दिन भी है। हमें देश की रक्षा के लिए हर पल तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में भिवंडी महानगरपालिका के सुरक्षा व क्रीड़ा विभाग प्रमुख मिलिंद पलसुले भी उपस्थित थे।उन्होंने विद्यार्थियों को तीनों सैन्य सेवाओं – थलसेना, वायुसेना और नौसेना – में करियर के अवसरों की जानकारी दी और मार्गदर्शन प्रदान किया। महाविद्यालय के शिक्षक पुरुषोत्तम धानोकर ने भी अपने विचार साझा करते हुए कारगिल दिवस के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें निबंध लेखन, वकृत्व प्रतियोगिता और शौर्य गीत गायन स्पर्धा शामिल थीं। विजयी विद्यार्थियों का स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया। कार्यक्रम की सफलता में शासकीय तांत्रिक विद्यालय के विकास पारखी, प्रथम चौधरी, ज्योत्स्ना सोनटक्के, वैभव कवडे और भारत साबळे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आयोजन छात्रों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने वाला रहा और सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि देश की रक्षा के लिए वे हर कदम पर तत्पर रहेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट