
पड़घा में अग्रवाल समाज कल्याण द्वारा 24वें प्याऊ का उद्घाटन, छात्रों को मिलेगा ठंडा पानी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 04, 2025
- 235 views
भिवंडी। भिवंडी तालुका के पड़घा स्थित शारदा विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अग्रवाल समाज कल्याण संस्था ने राकेश गुप्ता के सहयोग से अपने 24वें प्याऊ का शुभारंभ किया। गर्मी के मौसम में छात्रों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए इस प्याऊ का उद्घाटन समाजसेवी आराधना गुप्ता द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान आराधना गुप्ता ने अग्रवाल समाज द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और जरूरतमंदों को वास्तविक सहायता मिलती है। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक अग्रवाल समाज कल्याण ने विभिन्न स्थानों पर 24 ठंडे पानी के प्याऊ स्थापित किए हैं और भविष्य में भी इस मुहिम को जारी रखते हुए और प्याऊ लगाए जाएंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सचिव नितिन अग्रवाल, कार्याध्यक्ष अनिल बंसल, कोषाध्यक्ष रजनीश अग्रवाल के साथ-साथ जितेंद्र अग्रवाल, आत्माराम डिडवानिया और आर. के. आर्य का विशेष योगदान रहा।स्थानीय नागरिकों और स्कूल प्रशासन ने अग्रवाल समाज के इस प्रयास की सराहना की और छात्रों के लिए इसे बेहद लाभकारी बताया।
रिपोर्टर