
भिवंडी में भीषण आग : केमिकल से भरे आठ गोदाम जलकर राख
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 19, 2025
- 122 views
भिवंडी। भिवंडी के पूर्णा गांव में मंगलवार दोपहर एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सात से आठ गोदाम इसकी चपेट में आ गए। ड्रमों में भरे केमिकल के धमाकों ने स्थिति को और भयावह बना दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगते ही कई जोरदार ब्लास्ट हुए और लपटें आसमान तक पहुंच गईं। सूचना मिलते ही भिवंडी महानगरपालिका और ठाणे महानगरपालिका की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। देर शाम तक आग बुझाने की मशक्कत जारी रही। पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच इस तरह की घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। सूत्रों का कहना है कि यहां कुछ ऐसे खतरनाक केमिकल रखे गए थे जो पानी के संपर्क में आते ही आग पकड़ लेते हैं,स्थानीय लोगों का आरोप है कि पूर्णा, रहनाल, वल, दापोड़ा और काल्हेर जैसे गांवों में बड़ी संख्या में अवैध रूप से केमिकल का भंडारण किया जाता है। जिला प्रशासन ने इस पर कार्रवाई के आदेश तो जारी किए हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर पुलिस कार्रवाई नहीं होने से गोदाम मालिकों के हौसले बुलंद बने हुए हैं। हालांकि, आग में किसी के हताहत होने की सूचना अब तक नहीं मिली है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
रिपोर्टर