भिवंडी का वडाला देवी तालाब ओवरफ्लो, प्रतिदिन लाखों लीटर जल नष्ट्र

नियोजन के अभाव में मनपा पर उपेक्षा का आरोप


भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका का एकमात्र वडाला देवी तालाब लगातार हो रही मूसलधार वर्षा के कारण पूर्णतः भरकर अब ओवर फ्लो हो गया है। परिणामस्वरूप प्रतिदिन लाखों लीटर जल व्यर्थ बहकर नालों में समा रहा है। नागरिकों का कहना है कि यदि महानगरपालिका ने पूर्व नियोजन किया होता तो इस बहुमूल्य जल का संचयन कर भविष्य में इसका सदुपयोग किया जा सकता था।

कामतघर क्षेत्र में लगभग 150 एकड़ क्षेत्रफल में फैला यह तालाब भिवंडी की जलापूर्ति व्यवस्था में अत्यंत महत्वपूर्ण है। नगर पालिका प्रतिदिन इसी जलाशय से लगभग पांच एमएलडी जल प्राप्त कर शुद्धिकरण के उपरांत नागरिकों को वितरित करती है। किंतु गत तीन दिनों से हो रही प्रचंड वर्षा के कारण तालाब की क्षमता समाप्त हो चुकी है और जल अनियंत्रित रूप से बाहर बह रहा है।स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नगर पालिका वर्षों से इस समस्या के प्रति उदासीन बनी हुई है। उनके अनुसार हर वर्ष भारी वर्षा के समय यही स्थिति उत्पन्न होती है और लाखों लीटर जल व्यर्थ नष्ट हो जाता है।नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही प्रशासन अधिशेष जल संरक्षण हेतु ठोस योजना नहीं बनाता तो वे आंदोलन का मार्ग अपनाने पर बाध्य होंगे।अब यह देखना शेष है कि महानगरपालिका इस गंभीर विषय पर कब जागरूक होती है और इस अनमोल संसाधन की रक्षा के लिए क्या ठोस कदम उठाती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट