भिवंडी में 179 सार्वजनिक मंडपों में गणेशोत्सव की धूम, पुलिस ने कसी सुरक्षा की कमान

800 सीसीटीवी कैमरे और 20 ड्रोन से होगी निगरानी, शांतिपूर्ण उत्सव की अपील


भिवंडी। गणेशोत्सव 2025 को लेकर भिवंडी शहर और आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है। इस बार पुलिस उपायुक्त परिमंडल-2 के अंतर्गत आने वाले छह थानों के क्षेत्रों में कुल 179 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडप स्थापित किए गए हैं। 27 अगस्त से 6 सितंबर तक चलने वाले इस पर्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी रहेगी। सुरक्षा और शांति व्यवस्था को देखते हुए भिवंडी पुलिस ने खास योजना बनाई है। परिमंडल-2 में 3 पुलिस उपायुक्त, 3 सहायक पुलिस आयुक्त, 17 पुलिस निरीक्षक, 93 एपीआई/एएसआई, 590 पुलिस अंमलदार,162 महिला पुलिसकर्मी,65 होमगार्ड, 2 एसआरपीएफ प्लाटून और आरसीपी मोबाइल की तैनाती की गई है। भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष बल की व्यवस्था भी की गई है। शहर के प्रमुख मार्गों और विसर्जन स्थलों पर करीब 800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जबकि 20 ड्रोन कैमरे संवेदनशील इलाकों और भीड़ पर नजर रखेंगे। पुलिस ने मंडप आयोजकों के साथ बैठक कर उन्हें शांतिपूर्ण माहौल और भीड़ प्रबंधन में सहयोग करने की अपील की है।

पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराड़े ने कहा, “भिवंडी के सभी गणेश मंडलों और नागरिकों से उम्मीद है कि वे इस पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाएंगे। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की गड़बड़ी को सख्ती से रोका जाएगा।” गणेशोत्सव की शुरुआत के साथ ही शहर में धार्मिक उत्साह चरम पर है। भक्तों में बप्पा के दर्शन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और मंडपों में रोजाना भारी भीड़ उमड़ रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट