पालघर के सातपाटी में वेश्यावृत्ति के अड्डे पर छापेमारी में पकड़ा गया दलाल, महिला को मिली मुक्ति

पालघर.। जिले के सातपाटी सागरी पुलिस स्टेशन अंर्तगत वेश्यावृत्ति का अड्डा चलाने वाले एक दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए धंधे में लगायी गयी एक महिला को दलाल के चंगुल से मुक्त कराया है।
       बताया जाता है कि सागरी पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक सुनील बालकृष्ण पाटील को पहली जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली की चूनाभट्टी शिरगांव इलाके के राज बिल्डिंग के सी विंग फ्लैट नं.204 में दलालों द्वारा वेश्यावृत्ति का धंधा चलाया जा रहा है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने वरिष्ठ सहा.पुलिस निरीक्षक सातपाटी जितेंद्र ठाकुर को दी। आननफानन में एक डम्मी ग्राहक को भेजकर इस बावत सही जानकारी इकट्ठा होते ही कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।



        सूचना के आधार पर उप पुलिस अधीक्षक पालघर विकास नाईक के मार्गदर्शन में सहा.पुलिस निरीक्षक जितेंद्र ठाकुर एवं उनके टीम द्वारा मारी गयी छापेमारी में एक महिला के धंधे से मुक्त कराते हुए अड्डा चलाने वाला दलाल को सातपाटी सागरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं अपराध संख्या 1/2019 भा.द.वि.की धारा 370(अ)(2), गैरकानूनी व्यापार अधिनियम 1956 के कालम 3,4,5 के तहद अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की जांच शुरु कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट