विभिन्न मांगों को लेकर लेखपालो का तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

जमीर अंसारी की रिपोर्ट

सोनभद्र ।। विभिन्न मांगों को लेकर दुद्धी तहसील लेखपाल संघ ने  तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया ।तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष राघवेंद्र वर्मा ने कहा कि लेखपाल ध्रुव और पहाड़ी क्षेत्रों के गांव में जाकर कार्य करते है उसके बावजूद जिला प्रशासन लेखपालो की मांगों को अनदेखी कर रहा है जो कही से न्याय उचीत नहीं है ।कहा कि संघ वर्ग लेखपाल संघ 14 नवम्बर से लेकर 27 दिसम्बर तक अपनी मांगों के बावत जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से अपनी समस्या हल करने की  मांग किया है उसके बावजूद जिला प्रशासन के द्वारा लेखपालो की समस्याएं जस की तस बनी हुई है । बाध्य होकर आज धरना प्रदर्शन किया गया ।उन्होंने अपनी मांगों में बेतन का भुकतान समय से किया जाये,बोनस का भुकतान तत्काल दिया जाये तथा छठवे एवं सातवे पेयकमीशन का एरियर का भुकतान अभिलंब दिया जाये एवं सेवा से संबंधित अन्य समस्याओं को समय पर निस्तारित किये जाये । लेखपाल संघ के सचिव संतोष कुमार यादव ने कहा कि लेखपालो की मांगों तथा समस्याओं का हल इस महीने के भीतर जिला प्रशासन के द्वारा नहीं किया जाता है तो लेखपाल संघवर्ग अपनी मांगों को लेकर अगले महीने के प्रथम सप्ताह में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । अपनी मांगों के बावत जिलाधिकारी के नाम संबोधित मांग पत्र तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा को सौंपा । धरना पर हृदेश,श्रीराम , अनीता,हरेंद्र सिंह,अंजना कुमारी, रामप्रकाश चौहान, राजकुमार मिश्रा,अनिल कुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट