ग्राम पंचायत सदस्यों को अधिकार के लिए करते रहेगें संघर्ष

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री की रिपोर्ट 

सुरियावां, भदोही ।। सुरियावा थाना क्षेत्र के खरगपुर ब्रहमबाबा के स्थान पर चल रहे अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य समिति के तरफ से क्रमिक अनशन के 10वे दिन पर युवा समाजसेवी दिनेश कुमार यादव दादा ने कहा की आज तक किसी ने भी ग्राम पंचायत सदस्य के विषय मे किसी तरह की अधिकार की बात नही की आज पुरे देश की ग्राम पंचायत सदस्य के अधिकार के लिए नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम बहादुर बिन्द जी को धन्यवाद देता हु यहा तक जब ग्राम पंचायत सदस्य को अधिकार पेंशन मिलेगा तो देश को दूसरी आजादी मिलेगी।अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम बहादुर बिन्द ने कहा है की हम गान्धी वाद की तरफ संघर्ष करते रहेगे और जब तक ग्राम पंचायत सदस्य को अधिकार ,पेंशन नही मिलेगा तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा ईस अवसर पर राम बहादुर बिन्द,युवा समाजसेवी दिनेश यादव दादा,पारस यादव,सीताराम सरोज,शिव शंकर  गौतम,हिन्छ्लाल बिन्द,आर्दा यादव,मीठाई बिन्द,पंचम यादव,राम सजीवन बिन्द,नायब बिन्द,दया शंकर यादव,नन्हेलाल प्रजापति,कन्चलाल प्रजापति,साहब केवट,दिलीप यादव,मन्ना लाल सरोज,राम लाल शर्मा,कपिल बिन्द,सुभाष यादव ,लाल साहब बिन्द आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट