
ठाणे जिला ग्रंथालय संघ के उपसभापति पद पर जगदीश कुमार पाठारे निर्विरोध निर्वाचित ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 19, 2019
- 473 views
भिवंडी ।ठाणे जिला ग्रंथालय संघ उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार जगदीश कुमार पाठारे विशेष सभा में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ।पाठारे की नियुक्ति से ग्रन्थालय क्षेत्र में कार्यरत लोग तथा राजकीय शैक्षणिक क्षेत्र के मान्यवर लोगों ने अभिनंदन किया है।
ठाणे जिला ग्रन्थालय संघ के रिक्त हुए उपाध्यक्ष पद के चुनाव करने के लिए जिला संघ की विशेष सभा का आयोजन ठाणे मराठी ग्रंथ संग्रहालय के सभागृह में आयोजित किया गया था। उक्त अवसर पर भिवंडी के वरिष्ठ पत्रकार व ग्रन्थालय चलाने वाले कार्यकर्ता जगदीश कुमार पाठारे को आगामी दो वर्षों के लिए सर्व सम्मति से चुन लिया गया है । पाठारे के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा होने पर जिला के ग्रन्थालय कार्यकर्ताओं ने उनका विशेष अभिनंदन कर उन्हें शुभेच्छा दिया । भिवंडी के स्वामी विवेकानंद वाचनालय कामत घर नामक संस्था के जगदीश कुमार पाठारे अध्यक्ष हैं। साथ ही पाठारे वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ के संस्थापक सदस्य, शांतता समिति पुलिस उपायुक्त परिमंडल 2 के सदस्य, अध्यक्ष भारतीय साहित्य कला परिषद, भिवंडी सहित विभिन्न पदों पर आसीन होकर सामाजिक शैक्षणिक क्षेत्र में विगत 30 वर्षों से जगदीश पिठारे कार्यरत हैं।
रिपोर्टर