
बिजली चोरी प्रकरण में व्यक्ति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 19, 2019
- 448 views
भिवंडी । भिवंडी शहर के कचहरी पाड़ा क्षेत्र स्थित नूरानी कांप्लेक्स में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा बिजली चोरी कर आपूर्ति करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त बिजली चोरी करने की पुष्टि होने पर टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारियों ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर मालिक शाह आलम सिराजुद्दीन शेख के मीटर से किराए पर रहने वाले मुकर्रम तौफीक अहमद खान ने चोरी से बिजली जोड़कर आपूर्ति कर बिजली कंपनी को 1लाख 72 हजार रूपये की बिजली बिल का बकाया कर दिया था। बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के लिए टोरेंट पावर प्रशासन ने बार-बार नोटिस दिया, उसके बाद टोरेंट पावर कंपनी ने वहां के सभी बिजली सामान को जप्त कर लिया और शांतिनगर पुलिस स्टेशन में फौजदारी का मामला दर्ज कराया। कंपनी ने आरोप लगाते हुए बताया कि इसके बावजूद भी आरोपी मुकर्रम खान ने बार-बार बिजली की चोरी कर बिजली का प्रयोग किया।जिसकारण शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने बिजली चोरी करने वाले मुकर्रम खान को मंगलवार को गिरफ्तार कर ठाणे जिला सत्र न्यायालय में पेश किया, जहां मा न्यायालय ने आरोपी को 29 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है ।टोरेंट पावर कंपनी द्वारा की गई उक्त प्रकार की कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर