*युवाओ ने पुतला फूंक कर शहीदों को दिया  श्रद्धांजलि अर्पित*युवा ही देश का भविष्य बनेंगे




वाराणसी- हरहुआ जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआर पी ऍफ़ के 44 शहीद जवानो की आत्मा की शान्ति के लिए हरहुआ के अनौरा गांव में युवाओ ने पुतला फूंक कर जवानो ने दो मिनट मौन रखकर दी श्रद्धांजलि।और युवाओं ने कहा कि हम इसी तरह अपने देशवासियों के लिए बलिदान करते रहेंगे । पुतला दहन में उपस्थित, दीपक चौहान, चन्दन चौहान, सुमेल,राकेश, दीपक, शैलेन्द्र पाल इत्यादि सैकड़ों युवा  लोगों मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट