सेना की जबावी कार्यवाही से खुश सेवानिबृत्त सैनिकों ने किया ख़ुशी का इजहार ,घरों पर फहराया तिरंगा

वाराणसी ।। हरहुआ में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला देश के एयर फ़ोर्स के जवानों ने मंगलवार को भोर में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किये जाने और जैश ए मुहम्मद के 300 आतंकियों के मारे जाने की सुचना मिलते ही पूर्व सैनिकों ने एक दूसरे को खुशी का इजहार कर घरों पर तिंरगा ध्वज फहराया। पूर्व सूबेदार मेजर(ए एमसी) गुलाब चन्द तिवारी  व् पूर्व नायब सूबेदार (सिग्नल) रामबली चौबे निवासी चक्का हरहुआ पर पूर्व सैनिक इकठ्ठा हुए और वीर शहीद जवानों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पाकिस्तान में घुसकर आतंकी अड्डे को ध्वस्त कर 300 आतंकियों को मारकर भारतीय वायु सेवा के बहादुरी पर खुँशीयाँ बांटते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई और घरों पर तिरंगा लहराया। प्रधानमन्त्री मोदी व् गृहमंत्री राजनाथ को मेल के जरिये बधाई दी। क्षेत्र के पूर्व सैनिक तेजू यादव ,नन्दलाल , प0 रामराज पाण्डेय ,प्रभुनारायण पाण्डेय ,योगेन्द्र सिंह ,रविशंकर पाण्डेय,रामसूरत तिवारी ,लल्लू राम गौंड ,राजेन्द्र शर्मा ,शम्भु राम ,रामप्रसाद राम सहित कई पूर्व सैनिकों ने तिरंगे की शान और जवानों के सर्जिकल स्ट्राइक पर खुशियां व्यक्त की घरों पर तिरंगा लहराया। आदर्श फाउंडेशन चक्का की ओर से सभी सैनिकों का ख़ुशी में सम्मान किया गया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट