
१२ वर्षीय नाबालिग लड़की से चचेरे भाई ने किया बलात्कार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 02, 2019
- 515 views
भिवंडी। भिवंडी शहर क्षेत्र में गंभीर रूप से आपराधिक घटनाएं निरंतर घटित हो रही है तथा बलात्कार जैसी घटना प्रतिदिन घटित होना आम बात हो गई है। इसी क्रम में १२ वर्षीय अल्पवयीन चचेरी बहन को इस्त्री का कपडा लाने के लिए घर में बुलाकर उसके पेट पर रुमाल बांधकर नराधम ने अमानूष बलात्कार करने का सनसनीखेज घटना शिवाजीनगर ,अंजूरफाटा स्थित प्रकाश में आई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमंत उर्फ सोनू गुरुनाथ चव्हाण ( २० ) नामक नराधम ने १२ वर्षीय चचेरी बहन को इस्त्री का कपडा लाने के लिए बोलकर घर में बुलाया और दरवाजे की कडी भीतर से बंद कर दिया। और बच्ची के पेट पर रुमाल बांधकर जबरदस्ती बलात्कार किया। उक्त अत्याचार से शारीरिक वेदना असहाय होने के बाद इस बाबत बच्ची की मां ने इसे विश्वास में लेकर अधिक पूछताछ की तो उक्त प्रकरण प्रकाश में आया।उक्त घटना की जानकारी होने के बाद इसकी मां ने तुुरं नारपोली पुलिस स्टेशन जाकर मामला दर्ज कराया है।मामला दर्ज होते ही एपीआय विष्णू आव्हाड ने संशयीत आरोपी हेमंत चव्हाण को हिरासत में लेेतेहुए गिरफ्तार कर लिया जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया।मा न्यायालय ने इस गंभीर घटना प्रकरण के अत्याचारी हेमंत को ८ मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
रिपोर्टर