टेंपो की बॅटरी चोरी करने वाले ३ चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

भिवंडी।वंजारपट्टी नाका स्थित मेट्रो होटल के पास टेंपो स्टॅण्डपर खड़े हुए टेंपो की बॅटरी चोरी करने वाले तीनों को चोरों को पुलिस ने रंगेहाथ पकडकर पुलिस के  के हवाले कर दिए जाने की घटना बीते कल सायंकाल को मेट्रो होटल के पास टेंपो स्टेंड पर घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उपेंद्रकृष्णा हरी कोंडला ( १९ निवासी .कोंबडपाडा ) ,अक्रम जुम्मन शेख ( २७ निवासी .खाडीपार ) व सुरेश परशुराम पवार ( ३५ निवासी .कांबे ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उक्त तीनों चोरों ने सांठगांठ कर टेंपो चालक मोहम्मद मुख्तार मो.सगीरउद्दीन सैय्यद ( ३० ) हा टेंपो स्टॅण्डपर खडा कर टेंपो में सोया हुआ था उसी समय टेंपो की बैटरी चोरी करने का प्रयत्न किया। जिसकी जानकारी चालक मुख्तार को लगते ही अन्य नागरिकों की सहायता से तीनो चोरों को पकडकर निजामपूर पुलिस स्टेशन ने हिरासत में ले लिया और उक्त तीनों पर  भादंवि. ३७९ , ५११ , ३४ अन्वये दाखिल  कर गिरफ्तर। कर लिया है ।उक्त सभी को रविवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने तीन दिन तक की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। जिसकी  विस्तृत जांच उपनिरीक्षक योगेश माली कर रहे हैं।          

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट