ईद का त्यौहार भाईचारे का संदेश देता है - इंजीनियर नदीम अहमद

भदोही । भदोही नगर में आज ईद की धूम रही लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई देते रहें नगर के प्रमुख समाज सेवी इंजीनियर नदीम अहमद के आवास पर नगर के कोतवाल सुनील वर्मा समेत पूरे जनपद के संभ्रांत नागरिकों ने पहुंचकर ईद की मुबारकबाद एवं बधाई दिया इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी नदीम अहमद ने कहा कि ईद का त्यौहार हिंदू मुसलमानों का भाईचारे का त्यौहार है इस त्यौहार पर एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हैं एवं इससे एकजुटता का भी संदेश दिया जाता है उन्होंने नगर समेत जनपद से आए समस्त नागरिकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि ईद का त्यौहार खुशी का त्यौहार है आप सभी के आने से  इस त्यौहार के अवसर पर बड़ी खुशी हुई और  आप सभी से अनिरोध है की सब मिलजुल कर नगर पालिका क्षेत्र जनपद एंव देश के विकाश के लिए आपस मे एक जुट रहे तभी सही मायने मे आज के ईद जैसे त्यौहार की सार्थकता सिद्ध होगी ईद के अवसर पर एक दूसरे को बधाई देने वालों में इंजीनियर नदीम अहमद, आलोक यादव, राजेश परदेसी, योगेश चौधरी, विनोद मिश्रा, रत्नेश मिश्र, सुनील वर्मा, कोतवाल गोपीगंज अंकित पाडे आदि रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट